British Satta ka Vistar Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस सिक्ख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी?
(A) गुरु गोविन्द सिंह ने
(B) गुरु तेग बहादुर ने
(C) गुरु हरगोविंद ने
(D) गुरु अर्जुनदेव ने
      
Answer : गुरु अर्जुनदेव ने
Question. 2 - सबसे अधिक निर्णायक युद्द जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था?
(A) पानीपत का तीसरा युद्द
(B) बक्सर का युद्द
(C) वांडीवाश का युद्द
(D) प्लासी का युद्द
      
Answer : बक्सर का युद्द
Question. 3 - 1 नवम्बर 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणापत्र इलाहाबाद में पढ़कर सुनाया था?
(A) लार्ड कैनिंग ने
(B) लार्ड विलियम बैटिक ने
(C) लार्ड बर्नहम ने
(D) सर हारकोर्ट ने
      
Answer : लार्ड कैनिंग ने
Question. 4 - रणजीत सिंह किस मिसल से सम्बंधित थे?
(A) संधावालिया
(B) रामगढ़िया
(C) सुकरचकिया
(D) इन सभी से
      
Answer : सुकरचकिया
Question. 5 - इनमे से किसने अपनी राजधानी मुर्शीबाद से मुंगेर स्थानांतरित की?
(A) सिराजुदौल्ला
(B) मीर कासिम
(C) मीर जफ़र
(D) अलीवर्दी खां
      
Answer : मीर कासिम
Question. 6 - किसकी समाधि के कारण नंदेर गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है?
(A) गुरु तेगबहादुर सिंह
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) गुरु अर्जुनदेव
(D) गुरु रामदास
      
Answer : गुरु गोविन्द सिंह
Question. 7 - बक्सर के युद्द (1764) के समय दिल्ली का शासक कौन था?
(A) शाह आलम I
(B) शाह आलम II
(C) औरंगजेब
(D) बहादुरशाह जफ़र
      
Answer : शाह आलम II
Question. 8 - टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्द में कब मारे गये थे?
(A) 1790 ई.
(B) 1795 ई.
(C) 1799 ई.
(D) 1803 ई.
      
Answer : 1799 ई.
Question. 9 - किसके शासनकाल में ब्लैक होल दुर्घटना घटित हुई थी?
(A) सिराजुदौल्ला
(B) मीर कासिम
(C) मीर जफ़र
(D) अलीवर्दी खां
      
Answer : सिराजुदौल्ला
Question. 10 - इनमे से कौनसा युद्द था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व का प्रारम्भ किया?
(A) प्लासी का युद्द
(B) बक्सर का युद्द
(C) मैसूर की तीसरी लड़ाई
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : प्लासी का युद्द