British Satta ka Vistar Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - प्लासी की लड़ाई (1757) में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया?
(A) वारेन हेस्टिंग्स ने
(B) रॉबर्ट क्लाइव ने
(C) हेक्टर मुनरों ने
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : रॉबर्ट क्लाइव ने
Question. 2 - बक्सर के युद्द (1764) में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया?
(A) रोबर्ट क्लाइव
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(C) हेक्टर मुनरो
(D) चालर्स आयर कूट
      
Answer : हेक्टर मुनरो
Question. 3 - बंगाल का द्वेध शासन कब से कब तक चला?
(A) 1760 से 1772 तक
(B) 1765 से 1772 तक
(C) 1760 से 1775 तक
(D) 1776 से 1790 तक
      
Answer : 1765 से 1772 तक
Question. 4 - वर्ष 1798 ई. में लार्ड वेलेस्ली द्वारा प्रस्तावित सहायक संधि को स्वीकार करनेवाला सबसे पहला भारतीय शासक था?
(A) मैसूर का राजा
(B) हैदराबाद का निजाम
(C) अवध का नवाब
(D) कर्नाटक का नवाब
      
Answer : हैदराबाद का निजाम
Question. 5 - भारत का प्रथम गवर्नर जनरल व वायसराय था?
(A) लार्ड हेस्टिंग्स
(B) लार्ड मिन्टो
(C) लार्ड कैनिंग
(D) लार्ड कर्जन
      
Answer : लार्ड कैनिंग
Question. 6 - तीसरे आंग्ल मैसूर युद्द को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ कौनसी संधि की?
(A) बिद्नुर की संधि
(B) मैसूर की संधि
(C) श्रीरंगपट्टनम की संधि
(D) मंगलोर की संधि
      
Answer : श्रीरंगपट्टनम की संधि
Question. 7 - राज्य्क्षन्य / हड़प निति / जब्ती सिद्दांत किसके द्वारा लागु की गई थी?
(A) डलहौजी
(B) विलियम बैटिक
(C) कैनिग
(D) हेस्टिंग्स
      
Answer : डलहौजी
Question. 8 - भारत में डाक व्यवस्था शुरू करनेवाला ब्रिटिश गर्वनर जनरल था?
(A) लार्ड वेलेस्ली
(B) लार्ड ओकलैंड
(C) लार्ड डलहौजी
(D) लार्ड बैटिक
      
Answer : लार्ड डलहौजी
Question. 9 - किस सिख गुरु ने ने गुरु नानक की जीवनी लिखी थी?
(A) गुरु अमरदास ने
(B) गुरु रामदास ने
(C) गुरु अर्जुनदेव ने
(D) गुरु अंगदेव
      
Answer : गुरु अर्जुनदेव ने