Yuropiyo ka Aagman Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से किस अंग्रेज ने पुर्तगालियों को सौली / स्वाल्ली के स्थान पर हराया?
(A) विलियम होकीन्स
(B) थोमस बेस्ट
(C) टॉमस रो
(D) जोशिया चाइल्ड
      
Answer : थोमस बेस्ट
Question. 2 - इनमे से किसे जहाँगीर ने खान की उपाधि से समान्नित किया?
(A) टॉमस रो को
(B) एडवर्ड टेरी को
(C) होकीन्स को
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : होकीन्स को
Question. 3 - वह क्षेत्र कौनसा है जहाँ से यूरोपवासियों को सर्वोतम शोरा और अफीम प्राप्त होता था?
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) बंगाल
(D) मद्रास
      
Answer : बिहार
Question. 4 - भारत में 1612 ई. में अंग्रेजों ने अपनी पहली फेक्ट्री कहाँ स्थापित की?
(A) इम्फाल
(B) सूरत
(C) कश्मीर
(D) जयपुर
      
Answer : सूरत
Question. 5 - इनमे से जिस एक शासन ने ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी प्रदान की थी वह था?
(A) शाह आलम I
(B) शुजाऊद्दीला
(C) शाह आलम II
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : शाह आलम I
Question. 6 - बंगाल की इन फेक्टरियों में से एक जो पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गयी थी वह थी?
(A) चिनसुरा
(B) हुगली
(C) बांदेल
(D) श्रीरामपुर
      
Answer : हुगली
Question. 7 - एक द्वीप पर निर्मित भारत का बड़ा नगर है?
(A) मुंबई
(B) पोर्ट ब्लयेर
(C) रामेश्वरम
(D) पणजी
      
Answer : मुंबई
Question. 8 - भारत में तम्बाकू के प्रचलन का श्रेय किसे है?
(A) फ्रांसीसियों को
(B) डचों को
(C) पुर्तगालियों को
(D) अंग्रेजों को
      
Answer : पुर्तगालियों को
Question. 9 - भारत में फ्रांसीसियों ने अपना सबसे पहला कारखाना इनमे से कहाँ लगाया?
(A) पुलीकट
(B) कोचीन
(C) सूरत
(D) कासिम बाजार
      
Answer : सूरत
Question. 10 - भारत में पहली मुद्रण मशीन की स्थापना किसने की?
(A) पुर्तगालियों ने
(B) फ्रांसीसियों ने
(C) डचों ने
(D) अंग्रेजों ने
      
Answer : पुर्तगालियों ने