Maratha Empire Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस मराठा सरदार ने 1758-59 में पंजाब विजय किया?
(A) रघुजी भोंसले
(B) रघुनाथ राव
(C) मल्हार राव
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : रघुनाथ राव
Question. 2 - इनमे से किसने दिल्ली में मुग़ल बादशाह की सहायता के लिए रखे गये अपनी सेना का वेतन चुकाने के लिए दिल्ली के दीवान ए आम की छत से चांदी निकलवा ली?
(A) रघुनाथ राव
(B) सदाशिव राव भाऊ
(C) मल्हार राव
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : सदाशिव राव भाऊ
Question. 3 - दो मोती जल में घुल गये, सोने की 27 मोहरें खोई गई, चांदी और ताम्बे की जो हानि हुई उसका कोई अनुमान नही लगाया जा सकता - यह किससे सम्बंधित है?
(A) प्रथम आंग्ल मराठा युद्द में
(B) द्वितीय आंग्ल मराठा युद्द में
(C) पानीपत के तृतीय युद्द में मराठा सेना के विनाश में
(D) बेसिन की संधि में
      
Answer : पानीपत के तृतीय युद्द में मराठा सेना के विनाश में
Question. 4 - पानीपत के तृतीय युद्द में मारे जाने वाले दो महत्वपूर्ण सैन्य सरदार थे?
(A) विश्वास राव व सदाशिव राव भाऊ
(B) विश्वास राव व मल्हार राव
(C) सदाशिव राव भाऊ व मल्हार राव
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : विश्वास राव व सदाशिव राव भाऊ
Question. 5 - शिवाजी के बाद किसने गुरिल्ला युद्द का संचालन किया?
(A) शिवाजी के बाद किसने गुरिल्ला युद्द का संचालन किया?
(B) बालाजी विश्वास
(C) बाजीराव I
(D) बालाजी बाजीराव
      
Answer : बाजीराव I
Question. 6 - इनमे से किस मराठा पेशवा को मैकियावेली कहा जाता था?
(A) बाजीराव I
(B) बालाजी बाजीराव
(C) बालाजी विश्वास
(D) नाना फडनवीस
      
Answer : नाना फडनवीस
Question. 7 - वर्ष 1971 में दिल्ली की गद्दी पर शाह आलम II को पुनस्थापित करने वाला मराठा सरदार था?
(A) मह्दाजी सिंधिया
(B) नाना फडनवीस
(C) मल्हारराव होल्कर
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : मह्दाजी सिंधिया
Question. 8 - इनमे से किसे अंतिम महान पेशवा कहा जाता है?
(A) रघुनाथ राव
(B) माधव राव
(C) नारायण राव
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : माधव राव
Question. 9 - किस पेशवा के अबोध होने के कारण मराठा राज्य की देख रेख बड़ा भाई (बार भाई) नाम की 12 सदस्यों की एक परिषद करती थी?
(A) रघुनाथ राव
(B) माधव राव
(C) माधवराव नारायण
(D) नारायण राव
      
Answer : माधवराव नारायण
Question. 10 - इनमे से किसके शासन काल में प्रथम आंग्ल मराठा युद्द (1975-82) हुआ?
(A) माधव राव
(B) नारायण राव
(C) बाजीराव II
(D) माधवराव नारायण
      
Answer : माधवराव नारायण