Mugal Kal (1526 - 1857 ) Part-14 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मेवाड़ में युद्द तथा चित्तोड़ की संधि किसके शासनकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धि है?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) हुमायु
(D) शाहजहाँ
      
Answer : जहाँगीर
Question. 2 - इनमे से किस शासक को जहाँगीर ने फर्जन्द (पुत्र) की उपाधि से सम्मानित किया?
(A) अहमदनगर के शासक मुतुर्जा II निजामशाह को
(B) बीजापुर के शासक आदिलशाह को
(C) गोलकुंडा के कुली कुतुबशाह को
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : बीजापुर के शासक आदिलशाह को
Question. 3 - मैंने अपना राज्य अपनी प्यारी बेगम के हाथों में एक प्याला शराब और एक प्याला शोरबे के लिए बेच दिया है, यह किसकी उक्ति है?
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) हुमायु
      
Answer : जहाँगीर
Question. 4 - जो चित्रकला के शत्रु है, मैं उनका शत्रु हूँ - किस मुग़ल शासक ने कहा?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
      
Answer : जहाँगीर
Question. 5 - मराठों एवं अफगानों को मनसबदारी प्रथा में शामिल करने वाला प्रथम मुग़ल शासक था?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) बाबर
      
Answer : जहाँगीर
Question. 6 - शाहजहाँ का मूल नाम था
(A) खुसरो
(B) मेग्लो
(C) सलीम
(D) खुर्रम
      
Answer : खुर्रम
Question. 7 - शाहजहाँ ने किसे मलका ए जमानी की उपाधि दी
(A) सलीमा बेगम को
(B) अरजुमन्द बानो बेगम को
(C) हमीदा बानू बेगम को
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अरजुमन्द बानो बेगम को
Question. 8 - शाहजहाँ ने किसे शाह इक़बाल एवं शाह बुलंद की उपाधि दी थी?
(A) शाह शुजा
(B) औरंगजेब
(C) दारा शिकोह
(D) मुराद
      
Answer : दारा शिकोह
Question. 9 - दारा शिकोह एवं औरंगजेब के मध्य हुए उत्तराधिकार युद्दों में सबसे निर्णायक युद्द कौन माना जाता है?
(A) घरमत का युद्द
(B) देवराई का युद्द
(C) सामुगढ़ का युद्द
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : सामुगढ़ का युद्द
Question. 10 - औरंगजेब ने अपने पिता को किस किले में नजरबन्द कर दिया जहाँ 8 वर्ष के बाद नजरबंदी के हालत में ही शाहजहाँ की मौत हो गयी?
(A) आगरा का किला
(B) लाहौर का किला
(C) ग्वालियर का किला
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : आगरा का किला