Mugal Kal (1526 - 1857 ) Part-11 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मुग़ल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्द चित्रकार था?
(A) उस्ताद मसूर
(B) बिशन दास
(C) अबुल फजल
(D) दशवंत
      
Answer : दशवंत
Question. 2 - इनमे से किसमे हिन्द तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय देखने को मिलता है?
(A) ताजमहल में
(B) पंचमहल में
(C) लाल किले में
(D) शेरशाह के मकबरे में
      
Answer : शेरशाह के मकबरे में
Question. 3 - शेरशाह के बचपन का नाम था?
(A) हसन खां
(B) फरीद खां
(C) हुसैन खां
(D) बहार खां
      
Answer : फरीद खां
Question. 4 - शेरशाह को उसके पिता हसन खां ने एक जागीर के प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया था, वह जागीर थी?
(A) सासाराम
(B) पटना
(C) हाजीपुर
(D) खवासपुर
      
Answer : सासाराम
Question. 5 - दक्षिण बिहार का वास्तविक शासक बनकर शेर खां ने उपाधि धारण की
(A) अमिन उद दौला
(B) शेरशाह
(C) हजरत ए पैगाम
(D) हजरत ए आला
      
Answer : हजरत ए आला
Question. 6 - किस युद्द को जितने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में द्वितीय अफगान राज्य की स्थापना की?
(A) चौसा का युद्द
(B) बिलग्राम का युद्द
(C) कालिंजर का युद्द
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : बिलग्राम का युद्द
Question. 7 - धरमत का युद्द (अप्रैल 1658) इनमे से किनके बीच लड़ा गया?
(A) मुहम्मद गोरी और जयचंद
(B) बाबर और अफगान
(C) औरंगजेब और दारा शिकोह
(D) अहमदशाह दुर्रानी और मराठा
      
Answer : औरंगजेब और दारा शिकोह
Question. 8 - मुगलकाल में निम्नलिखित बंदरगाहों में से किसको बाबुल मक्का (मक्का द्वार) कहा जाता था?
(A) कालीकट
(B) सूरत
(C) भड़ोच
(D) खम्भात
      
Answer : सूरत
Question. 9 - अकबर के शासनकाल में पुनगर्ठित केन्द्रिक प्रशासन तंत्र के अंतर्ग्रत सैनिक विभाग का प्रमुख था?
(A) दीवान
(B) मीर बख्शी
(C) मीर समन
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : मीर बख्शी
Question. 10 - शेरशाहकालीन प्रशासन में फोतदार था
(A) कोषाध्यक्ष
(B) फौजदारी मामलों का प्रधान
(C) दीवानी मामलों का प्रधान
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कोषाध्यक्ष