Mugal Kal (1526 - 1857 ) Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नही किया था?
(A) परमार वंश
(B) चौहान वंश
(C) सिसोदिया वंश
(D) चंदेल वंश
      
Answer : सिसोदिया वंश
Question. 2 - किस मुग़ल शासक को आलमगीर कहा जाता था?
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) हुमायु
      
Answer : औरंगजेब
Question. 3 - सम्राट अकबर द्वारा किसको जरिकलम की उपाधि से अलंकृत किया गया था?
(A) अब्दुस्समद
(B) मोहम्मद हुसैन
(C) मुहम्मद खां
(D) मीर सैयद अली
      
Answer : मोहम्मद हुसैन
Question. 4 - बाबर ने पहली बार पश्चिम से कहाँ होकर भारत में प्रवेश किया?
(A) सिंध
(B) कश्मीर
(C) पंजाब
(D) लाहौर
      
Answer : पंजाब
Question. 5 - हल्दीघाटी का युद्द कब लड़ा गया?
(A) 1576 ई. में
(B) 1522 ई. में
(C) 1578 ई. में
(D) 1589 ई. में
      
Answer : 1576 ई. में
Question. 6 - फैजी इनमे से किसके दरबार में रहा?
(A) दारा शिकोह
(B) अकबर
(C) बहादुर शाह जफ़र
(D) हुमायु
      
Answer : अकबर
Question. 7 - किसके समय में मलिक मोहम्मद जायसी ने पद्मावत की रचना की
(A) बाबर
(B) औरंगजेब
(C) अकबर
(D) शेरशाह
      
Answer : शेरशाह
Question. 8 - इनमे से किसने चौसा की लड़ाई (1539) में हुमायू को पराजित किया?
(A) महाराणा प्रताप
(B) शिवाजी
(C) जहाँगीर
(D) शेरशाह
      
Answer : शेरशाह
Question. 9 - हुमायु का मकबरा कहाँ है?
(A) आगरा में
(B) दिल्ली में
(C) फतेहपुर सिकरी में
(D) काबुल में
      
Answer : दिल्ली में
Question. 10 - किस मुग़ल शासक ने दो बार शासन किया?
(A) अकबर
(B) हुमायु
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
      
Answer : हुमायु