Mugal Kal (1526 - 1857 ) Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अकबर के युवावस्था में उसका संरक्षक था?
(A) बैरम खां
(B) अबुल फजल
(C) फैजी
(D) हेमू
      
Answer : बैरम खां
Question. 2 - इनमे से किस स्थान पर नादिरशाह ने चढ़ाई नही की थी?
(A) कन्नौज
(B) दिल्ली
(C) करनाल
(D) लाहौर
      
Answer : कन्नौज
Question. 3 - किसने ऐसे बाग़ बगीचे, जिसमे बहता पानी हो, के निर्माण की परम्परा की शुरुआत की थी?
(A) अकबर
(B) शेरशाह
(C) बाबर
(D) शाहजहाँ
      
Answer : बाबर
Question. 4 - इनमे से कौनसी आत्मकथा है?
(A) हुमायुनमा
(B) अकबरनामा
(C) तुजुक ए बाबरी
(D) पादशाहनामा
      
Answer : तुजुक ए बाबरी
Question. 5 - राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गयी थी?
(A) बनमाली दास
(B) महेश दास
(C) राजा भगवान् दास
(D) राजा टोडरमल
      
Answer : महेश दास
Question. 6 - किस मुग़ल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ?
(A) औरंगजेब
(B) हुमायु
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
      
Answer : औरंगजेब
Question. 7 - ग्रांड ट्रंक रोड जोडती है?
(A) जयपुर व मुंबई
(B) कोलकाता व अमृतसर
(C) दिल्ली व मुंबई
(D) पटना व रांची
      
Answer : कोलकाता व अमृतसर
Question. 8 - शेरशाह का मकबरा कहाँ स्थित है?
(A) आगरा
(B) सासाराम
(C) मथुरा
(D) वाराणसी
      
Answer : सासाराम
Question. 9 - अकबर का राज्यभिषेक कहाँ हुआ था?
(A) आगरा
(B) जामा मस्जिद
(C) कालानौर
(D) सिकरी
      
Answer : कालानौर
Question. 10 - गुरु अर्जुनदेव समकालीन थे?
(A) बाबर के
(B) जहाँगीर के
(C) अकबर के
(D) हुमायु के
      
Answer : जहाँगीर के