Sufi Andolan (15 sadi - 16 sadi) Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से किसे हिंदी खड़ीं बोली का जनक कहा जाता है?
(A) जायसी
(B) अमीर खुसरो
(C) कबीर
(D) रहीम
      
Answer : अमीर खुसरो
Question. 2 - किस सूफी ने खुद को अनलहक घोषित किया, जिस कारण उसे फांसी पर लटका दिया गया?
(A) मुइनुदीन चिश्ती
(B) इब्नुल अरबी
(C) हमिदुदीन नागौरी
(D) शेख मुईनुद्दीन चिश्ती
      
Answer : शेख मुईनुद्दीन चिश्ती
Question. 3 - सूफी सिलसिला मूलत: सम्बन्धित है?
(A) हिन्दुवाद
(B) सिखवाद
(C) इस्लाम
(D) बोद्दवाद
      
Answer : इस्लाम
Question. 4 - इस्लामी रहस्यवादी आन्दोलन को कहा जाता है?
(A) तौहीद ए इलाही
(B) सूफी आन्दोलन
(C) दिन ए इलाही
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सूफी आन्दोलन
Question. 5 - इनमे से किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेट करने से इंकार कर दिया था?
(A) अल्लाउदीन खल्जी
(B) जलालुदीन फिरोज खल्जी
(C) गयासुदीन तुगलक
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
      
Answer : जलालुदीन फिरोज खल्जी
Question. 6 - इन सूफी सिलसिलों में कौन संगीत के विरुद्द था?
(A) चिश्ती
(B) सुहरावर्दी
(C) नक्शबंदी
(D) कादिरी
      
Answer : नक्शबंदी
Question. 7 - सुफिया कलाम जो एक प्रकार का भक्ति संगीत है, विशेषता है?
(A) हैदराबाद की
(B) कश्मीर की
(C) मुंबई की
(D) गांधीनगर की
      
Answer : कश्मीर की
Question. 8 - सूफी संत ख्वाजा मुइनुदीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आये थे?
(A) राणा सांगा
(B) राणा कुम्भा
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) महाराणा प्रताप
      
Answer : पृथ्वीराज चौहान
Question. 9 - प्रसिद्द सूफी सलीम चिश्ती रहते थे
(A) अजमेर में
(B) फतेहपुर सीकरी में
(C) दिल्ली में
(D) मथुरा में
      
Answer : फतेहपुर सीकरी में
Question. 10 - मध्यकालीन सूफियों में सबसे धनवान सूफी थे?
(A) निजामुदीन औलिया
(B) सलीम चिश्ती
(C) शेख बहाऊदीन जकारिया
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : शेख बहाऊदीन जकारिया