Bhakti Andolan (15 sadi - 16 sadi) Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - महात्मा गाँधी के प्रिय भजन - वैष्णव जन तो तेने कहिए / जो पीर पराई जाने रे के रचयिता है?
(A) वल्लभाचार्य
(B) नरसी / नरसिंह मेहता
(C) कबीरदास
(D) सूरदास
      
Answer : नरसी / नरसिंह मेहता
Question. 2 - नरसी मेहता ....... के प्रसिद्द संत थे?
(A) कर्नाटक
(B) गुजरात
(C) उत्तरप्रदेश
(D) महाराष्ट्र
      
Answer : गुजरात
Question. 3 - मुग़ल शासक मुहम्मद शाह रंगीला किस सम्प्रदाय का अनुयायी था
(A) शिव नारायण
(B) एक्शरण
(C) सतनामी
(D) राधावल्लभ
      
Answer : शिव नारायण
Question. 4 - असम का चैतन्य किसे कहा जाता है?
(A) लालगिर
(B) शंकर देव
(C) दरिया साहेब
(D) शिव नारायण
      
Answer : शंकर देव
Question. 5 - इनमे से कौन भक्ति आन्दोलन का प्रस्तावक नही था?
(A) तुकाराम
(B) त्यागराज
(C) वल्लभाचार्य
(D) नागार्जुन
      
Answer : नागार्जुन