Bhakti Andolan (15 sadi - 16 sadi) Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भक्ति रस कवियत्री मीराबाई थी?
(A) एक कुलीन नारी जिसने कभी विवाह नही किया
(B) गुजराती शाही परिवार से सम्बन्धित जिनका विवाह राजपूत से हुआ
(C) मध्यप्रदेश के एक पुजारी की पत्नी
(D) एक राजपूत शासक की पत्नी
      
Answer : एक राजपूत शासक की पत्नी
Question. 2 - प्रसिद्द भक्त कवियत्री मीराबाई के पति का नाम था?
(A) राणा रतन सिंह
(B) राजकुमार भोजराज
(C) राणा उदय सिंह
(D) राणा सांगा
      
Answer : राजकुमार भोजराज
Question. 3 - बुद्द और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साभ्य था?
(A) अहिंसा व्रत का पालन
(B) निर्वाण के लिए तपस्या
(C) संसार दुखपूर्ण है
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : संसार दुखपूर्ण है
Question. 4 - ब्रह्मा सत्य है और जगत मिथ्या - यह किसकी उक्ति है?
(A) रामानुजाचार्य
(B) शंकराचार्य
(C) कुमारिल भट्ट
(D) चैतन्य
      
Answer : शंकराचार्य
Question. 5 - रामानुजाचार्य को किस कट्टर शैव मतावलम्बी चोल शासक के धमकी के कारण त्रिचनापल्ली छोड़कर मैसूर जाना पड़ा?
(A) राजराजा
(B) कुलोतुंग
(C) राजेंद्र
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कुलोतुंग
Question. 6 - इनमे से किसने भक्ति के क्षेत्र में शूद्रों को भगवत दर्शन व मोक्ष का अधिकार देकर उन्हें इस्लाम धर्म स्वीकार करने से रोका?
(A) वल्लभाचार्य
(B) चैतन्य महाप्रभु
(C) मध्वाचार्य
(D) रामानुजाचार्य
      
Answer : रामानुजाचार्य
Question. 7 - दक्षिण भारत का वह संत कौन था जिसने अपना अधिकांश जीवन उतर भारत में वृन्दावन में बिताया?
(A) विष्णु स्वामी
(B) मध्वाचार्य
(C) निम्बार्क आचार्य
(D) रामानुजाचार्य
      
Answer : निम्बार्क आचार्य
Question. 8 - महाराष्ट्र में विठोबा या विट्टल आन्दोलन का केंद्र था?
(A) पैठान
(B) पन्ढरपूर
(C) कार्ल
(D) एलिफेंटा
      
Answer : पन्ढरपूर
Question. 9 - इनमे से किसने भगवत गीता पर भावार्थ दीपिका नाम से एक वृहत टिका मराठी में लिखे, जिसे सामान्यत: ज्ञानेश्वरी के नाम से जाना जाता है?
(A) ज्ञानदेव
(B) नामदेव
(C) एकनाथ
(D) तुकाराम
      
Answer : ज्ञानदेव
Question. 10 - यदि संस्कृत मात्रभाषा है तो क्या मेरी मात्रभाषा दस्यु भाषा है - यह उक्ति किसकी है?
(A) नामदेव
(B) रामदास
(C) तुकाराम
(D) एकनाथ
      
Answer : एकनाथ