Bhakti Andolan (15 sadi - 16 sadi) Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - पंजाब में भक्ति आन्दोलन के अग्रदूत थे?
(A) अर्जुन देव
(B) नानक
(C) तेगबहादुर
(D) गुरु गोविन्द सिंह
      
Answer : नानक
Question. 2 - भक्ति आन्दोलन को दक्षिण भारत में लाकर उतर भारत तक प्रचारित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
(A) रामानंद
(B) शंकराचार्य
(C) रामानुज
(D) कबीर
      
Answer : रामानंद
Question. 3 - महाराष्ट्र में भक्ति सम्प्रदाय इनमे से किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था?
(A) चैतन्य महाप्रभु
(B) समर्थ गुरु रामदास
(C) संत ज्ञानेश्वर
(D) इनमे से सभी
      
Answer : संत ज्ञानेश्वर
Question. 4 - कबीर के गुरु कौन थे?
(A) रामानुज
(B) रामानन्द
(C) वल्लभाचार्य
(D) नामदेव
      
Answer : रामानन्द
Question. 5 - संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) दिल्ली
(B) मथुरा
(C) आगरा
(D) मगहर / वाराणसी
      
Answer : मगहर / वाराणसी
Question. 6 - चैतन्य महाप्रभु किस सम्प्रदाय से जुड़े थे?
(A) श्री सम्प्रदाय
(B) वारकरी सम्प्रदाय
(C) गौडीय सम्प्रदाय
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : गौडीय सम्प्रदाय
Question. 7 - पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की?
(A) वल्लभाचार्य ने
(B) सूरदास ने
(C) कबीर ने
(D) नानक ने
      
Answer : वल्लभाचार्य ने
Question. 8 - किस संत ने इश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों का माध्यम बनाया?
(A) चंडी दास
(B) ज्ञानदेव
(C) चैतन्य महाप्रभु
(D) शंकरदेव
      
Answer : चैतन्य महाप्रभु
Question. 9 - अद्वेतवाद के सिद्दांत के प्रतिपादक कौन थे?
(A) रामानुज
(B) माध्वाचार्य
(C) तुलसीदास
(D) शंकराचार्य
      
Answer : शंकराचार्य
Question. 10 - गीत गोविन्द के रचयिता है?
(A) सूरदास
(B) कबीर
(C) चैतन्य
(D) जयदेव
      
Answer : जयदेव