Saltnat Kal (Vijaynagar) Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - विजयनगर के विरुद्द दक्षिणी सल्तनतों द्वारा बनाये गये महासंघ में कौन शामिल नही था?
(A) बीजापुर
(B) अहमदनगर
(C) गोलकुंडा
(D) बरार
      
Answer : बरार
Question. 2 - इनमे से किस युद्द को विजयनगर साम्राज्य के शानदार युग का अंत माना जाता है?
(A) पानीपत का तृतीय युद्द
(B) अदोनी का युद्द
(C) तालीकोटा का युद्द
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : तालीकोटा का युद्द
Question. 3 - विट्टल स्वामी का मन्दिर किस देवता को समर्पित मन्दिर है?
(A) शिव को
(B) गणेश को
(C) कार्तिकेय को
(D) विष्णु को
      
Answer : विष्णु को
Question. 4 - शैवों का अजन्ता किसे कहा जाता है?
(A) लिपाक्षी
(B) अनेगुण्डी
(C) कुम्बकोणम
(D) श्रीरगम
      
Answer : लिपाक्षी
Question. 5 - वीर पंचाल का अर्थ है?
(A) अभिजात्य वर्ग
(B) दस्तकार वर्ग
(C) कृषक वर्ग
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अभिजात्य वर्ग
Question. 6 - मराठाकालीन पेशवा के समतुल्य विजयनगर का केन्द्रीय प्रशासनिक पद था?
(A) प्रधानी
(B) प्रधानमंत्री
(C) सर्वनायक
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : प्रधानी
Question. 7 - इनमे से किस काल में प्रशासन में नाय्न्कार व्यवस्था एवं आयंगार व्यवस्था प्रचलित थी?
(A) संगम काल में
(B) चोल काल में
(C) राष्ट्रकूट काल में
(D) विजयनगर काल में
      
Answer : विजयनगर काल में
Question. 8 - अमरम का अर्थ था?
(A) जागीर
(B) एक पदवी
(C) किसान
(D) राजा
      
Answer : जागीर
Question. 9 - विजयनगर काल में ग्रामीण शासकीय इकाई पर शासन के लिए 12 व्यक्तियों को नियुक्त किया जाता था, जिसे कहा जाता था?
(A) नायकार
(B) आयंगार
(C) राय
(D) गौडा
      
Answer : आयंगार
Question. 10 - सिष्ट का अर्थ था?
(A) भूमि कर
(B) संपति कर
(C) आयत शुल्क
(D) व्यावसायिक कर
      
Answer : भूमि कर