Saltnat Kal (Vijaynagar) Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कृष्णदेव राय ने आमुक्तमाल्य्द (काव्य) की रचना किस भाषा में की?
(A) संस्कृत
(B) तमिल
(C) तेलूंगु
(D) कन्नड़
      
Answer : तेलूंगु
Question. 2 - कृष्णदेव राय का राजकवि था?
(A) पेद्द्न्ना
(B) तिन्म्या
(C) तेलानी रामकृष्ण
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : पेद्द्न्ना
Question. 3 - इनमे से किसे आंध्रभोज भी कहा जाता है?
(A) कृष्णदेव राय
(B) राजेद्र चोल
(C) हरिहर
(D) बुक्का
      
Answer : कृष्णदेव राय
Question. 4 - विजयनगर के किस शासक को आंध्र पितामह भी कहा जाता है?
(A) देवराय I
(B) देवराय II
(C) कृष्णदेव राय
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कृष्णदेव राय
Question. 5 - किसका शासनकाल तेलूंगु साहित्य का क्लासिकी युग माना जाता है?
(A) राजराजा
(B) देवराय I
(C) देवराय II
(D) कृष्णदेव राय
      
Answer : कृष्णदेव राय
Question. 6 - कृष्णदेव राय ने इनमे से किसका निर्माण नही कराया?
(A) कृष्णा स्वामी मन्दिर
(B) विट्टलस्वामी मन्दिर
(C) हजाररामास्वामी मन्दिर
(D) मीनाक्षी मन्दिर
      
Answer : मीनाक्षी मन्दिर
Question. 7 - किस पुस्तक में कृष्णदेव राय अपनाये गये राजनितिक प्रशासनिक सिद्दांतों का वर्णन मिलता है?
(A) आमुक्तमाल्य्द
(B) मनुचारितम
(C) परिजात अपहरणम
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : आमुक्तमाल्य्द
Question. 8 - जब राजा बोड्यार ने मैसूर राज्य की स्थापना की तब विजयनगर साम्राज्य का शासक कौन था?
(A) सदाशिव
(B) तिरुमाल
(C) रंगा III
(D) वेंकट II
      
Answer : वेंकट II
Question. 9 - इन मुस्लिम शासकों में किस एक को उसकी धर्मनिरपेक्षता में आस्था के कारण उसकी मुस्लिम प्रजा जगद्गुरु कहकर पुकारती थी?
(A) हुसैनशाह
(B) जैन उल आबिदीन
(C) इब्राहीम आदिलशाह
(D) महमूद द्वितीय
      
Answer : इब्राहीम आदिलशाह
Question. 10 - तुलुव वंश के अंतिम शासक सदाशिव राय के समय वास्तविक सता किसके हाथ में थी?
(A) तिरुमल
(B) राम राय
(C) इनमे से कोई नही
(D) नरसा नायक
      
Answer : राम राय