Saltnat Kal (Vijaynagar) Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस संगमवंशी शासक को प्रोढ़ देवराय भी कहा जाता था?
(A) हरिहर II
(B) देवराय I
(C) देवराय II
(D) मल्लिकार्जुन
      
Answer : देवराय II
Question. 2 - बीजापुर का गोल गुम्बज किसका मकबरा है?
(A) आदिलशाह I
(B) मुह्हमद आदिलशाह
(C) ताज सनेटावा
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : मुह्हमद आदिलशाह
Question. 3 - विजयनगर साम्राज्य अपने उद्भव के लिए आभारी है?
(A) कृष्णदेव राय का
(B) हरिहर एवं बुक्का का
(C) बालाजी विश्वनाथ का
(D) राजराजा चोल का
      
Answer : हरिहर एवं बुक्का का
Question. 4 - चारमिनार स्थित है?
(A) हैदराबाद में
(B) अहमदनगर में
(C) अहमदाबाद में
(D) सिकरी में
      
Answer : हैदराबाद में
Question. 5 - प्रशिद्द एतिहासिक स्थल हम्पी किस जिले में स्थित है?
(A) बीजापुर
(B) बेल्लारी
(C) गुलबर्गा
(D) राज्य्पुर
      
Answer : बेल्लारी
Question. 6 - मुस्लिमों को सेना में नियुक्त करने वाला विजयनगर का प्रथम शासन था?
(A) देवराय I
(B) देवराय II
(C) कृष्णदेव राय
(D) सालुव नरसिंह
      
Answer : देवराय I
Question. 7 - इनमे से कौनसा क्षेत्र विजयनगर के शासकों और बहमनी के सुल्तानों के मध्य विवाद का विषय नही था?
(A) कृष्णा तुंगभद्रा का दोआब क्षेत्र
(B) गोदावरी कृष्णा का डेल्टा क्षेत्र
(C) मराठवाडा का कोंकण आदि क्षेत्र
(D) वारंगल का क्षेत्र
      
Answer : वारंगल का क्षेत्र
Question. 8 - विजयनगर राज्य का प्रथम राजवंश कौनसा था?
(A) होयसल
(B) संगमा
(C) सालुव
(D) तुलुब
      
Answer : संगमा
Question. 9 - विजयनगर के किस शासक की उपाधि गज्बेलेकर थी?
(A) देवराज I
(B) देवराज II
(C) कृष्णदेव राय
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : देवराज II
Question. 10 - किस विजयनगर सम्राट ने उम्मातुर के विद्रोही सामंत गंगराय का दमन किया?
(A) कृष्णदेव राय
(B) देवराय I
(C) देवराय II
(D) अच्चुतदेव राय
      
Answer : अच्चुतदेव राय