Saltnat Kal (Delhi Saltnat) Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - नालंदा विश्वविद्यालय के विनाश का कारण है?
(A) मुसलमान
(B) कुशाण
(C) सिथियंस
(D) मुग़ल
      
Answer : मुसलमान
Question. 2 - तबकात ए नसीरी" का लेखक इनमे से कौन था?
(A) शैख़ जमालुदीन
(B) अलबेरुनी
(C) मिन्हाज उस सिरोज
(D) जियाउद्दीन बरनी
      
Answer : मिन्हाज उस सिरोज
Question. 3 - इनमे से किसने अलाई दरवाजा का निर्माण करवाया?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अल्लाउदीन खल्जी
(D) फिरोज तुगलक
      
Answer : अल्लाउदीन खल्जी
Question. 4 - कुतुब्दीन ऐबक की राजधानी थी?
(A) लाहौर
(B) दिल्ली
(C) अजमेर
(D) लखनौती
      
Answer : लाहौर
Question. 5 - अल्लाउदीन खल्जी के प्रशिद सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्द लड़ते हुए मृत्यु हुई?
(A) नुसरत खां
(B) जफ़र खां
(C) अल्प खां
(D) उलुंग खां
      
Answer : जफ़र खां
Question. 6 - तुगलकनामा के रचनाकार का नाम है?
(A) बरनी
(B) गुलबदन बेगम
(C) अमीर खुसरो
(D) इसमी
      
Answer : अमीर खुसरो
Question. 7 - भारत में मुह्हमद गोरी ने किसको प्रथम अकता प्रदान किया था?
(A) ताजूदीन याल्दोज
(B) कुतुबुदीन ऐबक
(C) शब्सुदीन इल्तुतमिश
(D) नासिरुदीन कुबाचा
      
Answer : कुतुबुदीन ऐबक
Question. 8 - किस सुल्तान के काल में खलिसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई?
(A) गयासुदीन बलबन
(B) अल्लाउदीन खल्जी
(C) मुह्हमद बिन तुगलक
(D) फिरोजशाह तुगलक
      
Answer : अल्लाउदीन खल्जी
Question. 9 - सलतनत काल के सिक्के - टका, शशगानी एवं जीतल - किन धातुओं के बने थे?
(A) चांदी, चांदी, ताम्बा
(B) सोना, चांदी, ताम्बा
(C) चांदी, जस्ता, सोना
(D) चांदी, चांदी, चांदी
      
Answer : चांदी, चांदी, ताम्बा
Question. 10 - अमीर कोही (कृषि विभाग) नामक एक नया विभाग किस सुल्तान द्वारा शुरू किया गया था?
(A) अल्लाउदीन खल्जी
(B) फिरोज तुगलक
(C) मुह्हमद बिन तुगलक
(D) सिकंदर लोदी
      
Answer : मुह्हमद बिन तुगलक