Saltnat Kal (Delhi Saltnat) Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से कौन "गुलरुखी" के नाम से कविताएँ लिखा करता था?
(A) इब्नबतूता
(B) जियाउद्दीन बरनी
(C) सिकंदर लोदी
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : सिकंदर लोदी
Question. 2 - अल्लाई दरवाजा इनमे से किसका मुख्य द्वार है?
(A) जमातखाना मस्जिद
(B) सीरी
(C) क़ुतुब मीनार
(D) इन सभी का
      
Answer : क़ुतुब मीनार
Question. 3 - इब्राहीम लोदी के बारे में इनमे से सही नही है?
(A) क्रूर व निरंकुश शासक
(B) अफगान अमीरों की खिलाफत
(C) महान निर्माता एवं कला का पुजारी
(D) दौलत खा ने काबुल के शासक बाबर को इब्राहीम लोदी को हराने के लिए बुलाया
      
Answer : महान निर्माता एवं कला का पुजारी
Question. 4 - इनमे से किसका आक्रमण भारत पर किया गया, द्वितीय तुर्क आक्रमण था?
(A) मुह्हमद गजनवी
(B) मुह्हमद गोरी
(C) चंगेज खा
(D) तैमुर लंग
      
Answer : मुह्हमद गोरी
Question. 5 - मुह्हमद गोरी किस वंश का था?
(A) यामिनी
(B) शंसबनी
(C) गुलाम
(D) खल्जी
      
Answer : शंसबनी
Question. 6 - मुहम्मद गोरी को किस अन्य नाम से जाना जाता था?
(A) शहबुदीन
(B) मुइजुदीन
(C) मुह्हमद बिन साम
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 7 - मुह्हमद गोरी ने 1175 ई. में भारत पर पहला आक्रमण किस राज्य के खिलाफ किया?
(A) मुल्तान
(B) अन्हील्वाड़ा
(C) पंजाब
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : मुल्तान
Question. 8 - इनमे से किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे?
(A) बलबन
(B) अल्लाउदीन खल्जी
(C) मुह्हमद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
      
Answer : फिरोज तुगलक
Question. 9 - इनमे से किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिया?
(A) अल्लाउदीन खल्जी
(B) मुह्हमद बिन तुगलक
(C) फिरोज तुगलक
(D) शेरशाह सूरी
      
Answer : शेरशाह सूरी
Question. 10 - इनमे से किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किए?
(A) अल्लाउदीन खल्जी
(B) मुह्हमद बिन तुगलक
(C) शेरशाह सूरी
(D) फिरोज तुगलक
      
Answer : फिरोज तुगलक