Chol Samrajya Part - 10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - प्रशिद कलाविद फग्युर्सन ने किसके बारे में कहा है, उस काल के कलाकारों ने दैत्यों की तरह कल्पना की और जौहरियों की तरह उसे पूरा किया?
(A) चोल स्थापत्य कला
(B) राष्ट्रकूट स्थापत्य कला
(C) विजयनगर स्थापत्य कला
(D) इनमे से कोइ नही
      
Answer : चोल स्थापत्य कला
Question. 2 - तंजौर का वृह्दिश्वर / राजराजेश्वर मन्दिर किस देवता को समर्पित है
(A) शिव
(B) विष्णु
(C) सूर्य
(D) इन्द्र
      
Answer : शिव
Question. 3 - गंगेकोंडचोलपुरम का शिवमंदिर का निर्माण किसके समय में हुआ?
(A) राजराजा I
(B) राजेंद्र I
(C) परान्तक I
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : राजेंद्र I
Question. 4 - चोलकालीन तमिल के त्रित्न में शामिल नही है?
(A) कुम्बन
(B) कुट्टन
(C) पुग्लेन्दी
(D) जयगोंदर
      
Answer : जयगोंदर
Question. 5 - इनमे से किसने "ऋगार्थ दीपिका" की रचना की?
(A) कंबन
(B) कुट्टन
(C) पुग्लेन्दी
(D) वेंकटमाधव
      
Answer : वेंकटमाधव
Question. 6 - रूद्रम्बा किस राजवंश की प्रशिद महिला शासक थी?
(A) काकतीय
(B) यादव
(C) होयसाल
(D) पांड्य
      
Answer : काकतीय
Question. 7 - प्रशिद चोल शासक राजराजा I का मूल नाम था?
(A) विजयवर्मन
(B) दीपवर्मन
(C) रघुवर्मन
(D) अरिमोलीवर्मन
      
Answer : अरिमोलीवर्मन
Question. 8 - वह चोल राजा कौन था जिसने श्रीलंका को पूर्ण स्वतंत्रता दी और सिंहल राजकुमार के साथ अपनी पुत्री का विवाह करा दिया था?
(A) राजेंद्र I
(B) अधिराजेंद्र
(C) राजाधिराज
(D) कुलोतुंग I
      
Answer : कुलोतुंग I