Chol Samrajya Part - 5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - विक्रामकचरित का रचयिता बिल्हण एवं मिताक्षरा के रचनाकार विज्ञानेश्वर के संरक्षण शासक थे?
(A) तैलप II
(B) विक्रमादित्य VI
(C) सोमेश्वर I
(D) सोमेश्वर IV
      
Answer : सोमेश्वर IV
Question. 2 - मिताक्षरा की विषयवस्तु है?
(A) आयुर्वेद
(B) खगोल
(C) काव्य शास्त्र
(D) हिन्दू पारिवारिक विधि संहिता
      
Answer : हिन्दू पारिवारिक विधि संहिता
Question. 3 - पल्लवों की राजभाषा थी?
(A) संस्कृत
(B) तमिल
(C) प्राकृत
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : संस्कृत
Question. 4 - गोपुरम (मुख्य द्वार) के प्रारम्भिक निर्माण का स्वरूप सर्वप्रथम किस मन्दिर में मिलता है?
(A) कांची के कैलाशनाथ मन्दिर में
(B) तन्जीर का वृह्दिश्वर मंदिर में
(C) गंगेकोंडचोलपुरम मन्दिर में
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कांची के कैलाशनाथ मन्दिर में
Question. 5 - 12वीं सदी के राष्ट्रकूट वंश के पांच शिलालेख किस राज्य में मिले है?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
      
Answer : कर्नाटक
Question. 6 - इन राजवंशों में से किसके शासक अपने शासनकाल में ही अपना उतराधिकारी घोषित कर देते थे?
(A) चालुक्य
(B) चोल
(C) कदम्ब
(D) कल्चुरी
      
Answer : चोल
Question. 7 - दक्षिण भारत का तक्कोलम का युद्ध हुआ था?
(A) चोल एवं उत्तर चालुक्यों के बीच
(B) चोल एवं राष्ट्रकूट के बीच
(C) चोल एवं होयसल के बीच
(D) चोल एवं पांड्यों के बीच
      
Answer : चोल एवं राष्ट्रकूट के बीच
Question. 8 - एल्लोरा गुफाओं का निर्माण कराया था?
(A) पल्लवों ने
(B) चोलों ने
(C) राष्ट्र्कुटों ने
(D) पालों ने
      
Answer : राष्ट्र्कुटों ने
Question. 9 - द्रविड़ शैली के मन्दिरों में गोपुरम से तात्पर्य है?
(A) गर्भगृह से
(B) दीवारों पर की गई चित्रकारी से
(C) शिखर से
(D) तोरण के ऊपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन से
      
Answer : तोरण के ऊपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन से
Question. 10 - एलोरा में गुफाओं व शैलकृत मन्दिरों का सम्बन्ध है, केवल.....?
(A) बौद्धों से
(B) जैनों से
(C) हिन्दुओं से
(D) इन सभी से
      
Answer : इन सभी से