Chol Samrajya Part - 3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राविकिर्ती द्वारा निर्मित जिनेन्द्र मंदिर / मेगुती मन्दिर, ऐहोल का सम्बन्ध है?
(A) शैव धर्म से
(B) जैन धर्म से
(C) वैष्णव धर्म से
(D) बौद्ध धर्म से
      
Answer : जैन धर्म से
Question. 2 - ऐहोल का लाढ खा मंदिर किस देवता को समर्पित है?
(A) शिव
(B) विन्ष्णु
(C) सूर्य
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : सूर्य
Question. 3 - पापनाथ का मन्दिर, पतडकल्ल का निर्माण किस वंश के शासक ने किया?
(A) वातापी के चालुक्य
(B) राष्ट्रकूट
(C) चोल
(D) पल्लव
      
Answer : वातापी के चालुक्य
Question. 4 - मतविलास प्रहसन नाटक का रचयिता कौन था?
(A) महेंद्रवर्मन I
(B) महेंद्रवर्मन II
(C) नरसिंहवर्मन I माम्म्ल
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : महेंद्रवर्मन I
Question. 5 - मन्दिर स्थापत्य कला की द्रविड़ शैली का आरम्भ किस राजवंश के समय में हुआ?
(A) पल्लव
(B) चोल
(C) राष्ट्रकूट
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : पल्लव
Question. 6 - माम्म्लपुरम किसका समानार्थी है?
(A) महाबलिपुरम
(B) उज्जयिनी
(C) मदुरै
(D) कल्याणी
      
Answer : महाबलिपुरम
Question. 7 - इनमे से किस शासक के पास एक शक्तिशाली नौसेना थी?
(A) चोल
(B) पांड्य
(C) चेर
(D) पल्लव
      
Answer : पल्लव
Question. 8 - भगवान् नटराज का प्रशिद मन्दिर जिसमे भरतनाट्यम शिल्प कला है, कहाँ पर स्थित है?
(A) मदुरै
(B) चिदम्बरम
(C) तन्जीर
(D) आदेल
      
Answer : चिदम्बरम
Question. 9 - राष्ट्रकूटों को किसके द्वारा उखाड़ फेंका गया था?
(A) जयसिंह
(B) पुलकेशिन II
(C) विक्रमादित्य IV
(D) तैलप II
      
Answer : तैलप II
Question. 10 - प्रशासन के क्षेत्र में चोल राजवंश का मुख्य योगदान है?
(A) सुनियोजित राजस्व प्रशासन में
(B) सुनियोजित राजस्व प्रणाली में
(C) सुसंगठित केन्द्रीय सरकार में
(D) सुसंगठित स्थानीय स्वशासन में
      
Answer : सुसंगठित स्थानीय स्वशासन में