Rajput Kal Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस प्रतिहार शासक ने आदिवराह की उपाधि धारण की?
(A) नागभट्ट I
(B) नागभट्ट II
(C) इनमे से कोई नही
(D) मिहिरभोज
      
Answer : मिहिरभोज
Question. 2 - किस विदेशी यात्री ने गुर्जर प्रतिहार वंश को "अल गुजर" एवं इस वंश के शासकों को "बौरा" कहकर पुकारा?
(A) सुलेमान
(B) अलमसुदी
(C) अलबरूनी
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अलमसुदी
Question. 3 - प्रतिहार खुद को ..... का वंशज मानते थे जो राम के प्रतिहार (अर्थार्त द्वारपाल) थे?
(A) सूर्य
(B) चन्द्र
(C) लक्षमण
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : लक्षमण
Question. 4 - हिन्दुओं में यह दृढ़ विश्वास है की अन्य कोई देश उनके देश जैसा श्रेष्ठ नही है, कोई राजा उसके राजा के समान नही है, उनके शास्त्रों के समान कोई शास्त्र नही है, यह उक्ति किसकी है?
(A) मेगास्थनीज
(B) फाहियान
(C) हेनसांग
(D) अलबेरुनी
      
Answer : अलबेरुनी
Question. 5 - गुर्जर प्रतिहार के उज्जयिनी शाखा का संस्थापक कौन था
(A) हरिश्चंद्र
(B) नागभट्ट I
(C) मिहिरभोज
(D) नागभट्ट II
      
Answer : नागभट्ट II
Question. 6 - खजुराहों के मंदिर का सम्बन्ध है?
(A) शैव सम्प्रदाय से
(B) वैष्णव सम्प्रदाय से
(C) जैन सम्प्रदाय से
(D) इन सभी से
      
Answer : इन सभी से
Question. 7 - जैन वास्तुकला का प्राचीनतम उदहारण कहाँ मिलता है?
(A) दिलवाड़ा
(B) खजुराहों
(C) पूरी
(D) वाराणसी
      
Answer : दिलवाड़ा
Question. 8 - ओदंतपुरी विश्विद्यालय (बिहारशरीफ - नालंदा जिला का मुख्यालय) का संस्थापक था?
(A) गोपाल
(B) देवपाल
(C) धर्मपाल
(D) महिपाल
      
Answer : गोपाल
Question. 9 - मोढेरा का सूर्यमंदिर किस राज्य में स्थित है?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) ओडिशा
      
Answer : गुजरात
Question. 10 - कल्हण कृत राजतरगीनी में कुल कितने तरंग है?
(A) एक
(B) चार
(C) आठ
(D) दस
      
Answer : आठ