Rajput Kal Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से किसके राज्यकाल में लक्ष्मीघर ने कल्पत्तम का कृत्यकल्प तरु नामक विधि ग्रन्थ की रचना की?
(A) चंद्रदेव
(B) गोविन्दचन्द्र
(C) जयचन्द्र
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : गोविन्दचन्द्र
Question. 2 - चन्दावर का युद्ध किसके बीच हुआ
(A) पृथ्वीराज III व मुहम्मद गौरी
(B) भीम II व मुहम्मद गौरी
(C) जयचन्द्र व मुहम्मद गौरी
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : जयचन्द्र व मुहम्मद गौरी
Question. 3 - किस पर स्वामित्व के लिए पाल, प्रतिहार व राष्ट्रकूट के बीच त्रिपक्षीय संघर्ष हुआ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) कनौज
(C) दिल्ली
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कनौज
Question. 4 - त्रिपक्षीय संघर्ष की पहल किसने की थी?
(A) वत्सराज
(B) धर्मपाल
(C) ध्रुव
(D) नागभट्ट II
      
Answer : वत्सराज
Question. 5 - त्रिपक्षीय संघर्ष का आरम्भ किस सदी में हुआ?
(A) 4वीं सदी ई. में
(B) 6वीं सदी ई. में
(C) 8वीं सदी ई. में
(D) 10वीं सदी ई. में
      
Answer : 8वीं सदी ई. में
Question. 6 - त्रिपक्षीय संघर्ष का आरम्भ और अंत किस राजवश ने किया?
(A) पाल
(B) प्रतिहार
(C) राष्ट्रकूट
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : प्रतिहार
Question. 7 - पाल वंश का संस्थापक कौन था?
(A) गोपाल
(B) धर्मपाल
(C) देवपाल
(D) रामपाल
      
Answer : गोपाल
Question. 8 - पाल वंश की राजधानी थी?
(A) मुद्द्गिरी / मुंगेर
(B) कन्नौज
(C) दिल्ली
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : मुद्द्गिरी / मुंगेर
Question. 9 - राष्ट्रकूट वंश का संस्थापक था?
(A) दन्तिदुर्ग / दंतिवर्मन II
(B) गोविन्द III
(C) कृष्ण I
(D) इंद्र III
      
Answer : दन्तिदुर्ग / दंतिवर्मन II
Question. 10 - राष्ट्रकूट वंश की राजधानी थी?
(A) मालखंड/मान्यखेल
(B) कन्नौज
(C) दिल्ली
(D) पाटलिपुत्र
      
Answer : मालखंड/मान्यखेल