Prachin Bharat Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था?
(A) चावल
(B) गेंहू और जौ
(C) ज्वार
(D) बाजरा
      
Answer : गेंहू और जौ
Question. 2 - काव्य शैली का प्राचीनतम नमूना किसके अभिलेख में मिलता है?
(A) रूद्रदमन के
(B) अशोक के
(C) राजेंद्र I के
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : रूद्रदमन के
Question. 3 - भिम्बेल्का किसके लिए प्रशिद है?
(A) गुफाओं के शैलचित्र
(B) खनिज
(C) बौद्ध प्रतिमाएं
(D) सोन नदी का उद्गम स्थल
      
Answer : गुफाओं के शैलचित्र
Question. 4 - मालती माधव के लेखक थे?
(A) भास
(B) भवभूति
(C) शूद्रक
(D) हर्ष
      
Answer : भवभूति
Question. 5 - इनमे से कौनसा नवीनतम समझा जाता है?
(A) हिडलबर्ग मानव
(B) को मेग्नन मानव
(C) पिलत गन मानव
(D) निएनड्र्थल मानव
      
Answer : को मेग्नन मानव
Question. 6 - इतिहास के पिता की पदवी सही अर्थों में इनमे से किससे सम्बंधित है?
(A) हेरोडोटस
(B) युरिपिडिज
(C) थ्युसीडाईडिस
(D) सुकरात
      
Answer : हेरोडोटस
Question. 7 - प्राचीन नगर तक्षशिला इनमे से किसके बीच स्थित था?
(A) सिन्धु व झेलम
(B) झेलम व चेनाब
(C) चेनाब व रावी
(D) रावी व ब्यास
      
Answer : झेलम व चेनाब
Question. 8 - इनमे से किस मंदिर परिसर में एक भारी भरकम नन्दी की मूर्ति है, जिसे भारत की विशालतम नन्दी मूर्ति माना जाता है?
(A) वृह्दिश्वर मन्दिर
(B) लिंगराज मन्दिर
(C) कंदरिया महादेव मंदिर
(D) लेपाक्षी मंदिर
      
Answer : कंदरिया महादेव मंदिर
Question. 9 - इनमे से किसे एक नये संवत् चलाने का यश प्राप्त है?
(A) धर्मपाल
(B) देवपाल
(C) विजयसेन
(D) लक्ष्मण सेन
      
Answer : लक्ष्मण सेन
Question. 10 - गीत गोविन्द के रचनाकार जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे?
(A) लक्ष्मण सेन
(B) धर्मपाल
(C) देवपाल
(D) विजयसेन
      
Answer : लक्ष्मण सेन