Prachin Bharat Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हितोपदेश के लेखक है?
(A) बाणभट्ट
(B) भवभूति
(C) नारायण पंडित
(D) विष्णु गौतम
      
Answer : नारायण पंडित
Question. 2 - नाट्यशास्त्र की रचना इनमे से किसने की थी?
(A) वसुमित्र
(B) अश्वघोष
(C) भारत मुनि
(D) वात्स्यायन
      
Answer : भारत मुनि
Question. 3 - विक्रम संवत् प्रारम्भ कब हुआ था?
(A) 58 ई. पू.
(B) 33 ई. पू.
(C) 90 ई. पू.
(D) 23 ई. पू.
      
Answer : 58 ई. पू.
Question. 4 - अंकोरवाट कहाँ स्थित है?
(A) वियतनाम
(B) तिब्बत
(C) कम्बोडिया
(D) इंडोनेशिया
      
Answer : कम्बोडिया
Question. 5 - पुरापाषाण काल में आदिमानव के मनोरंजन के साधन थे?
(A) शिकार
(B) जुआ
(C) संगीत
(D) घुड़सवारी
      
Answer : शिकार
Question. 6 - इनमे से किसे चाल्कोलिथिक एज (Chalcolithic Age) कहा जाता है?
(A) पुरापाणाण युग
(B) नवपाषाण युग
(C) ताम्रपाषाण युग
(D) लौह युग
      
Answer : ताम्रपाषाण युग
Question. 7 - स्वप्नवास्व्द्ता के लेखक है?
(A) कालिदास
(B) भास
(C) भवभूति
(D) राजशेखर
      
Answer : कालिदास
Question. 8 - नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए दुनिया में प्रशिद था?
(A) चिकित्सा विज्ञानं
(B) तर्कशास्त्र
(C) बौधधर्म दर्शन
(D) रसायन विज्ञानं
      
Answer : बौधधर्म दर्शन
Question. 9 - उस स्रोत का नाम बताइए जो प्राचीन भारत के व्यापारिक मार्गों पर मौन है?
(A) संगम साहित्य
(B) मिलिंद पणहो
(C) ये सभी
(D) जातक साहित्य
      
Answer : मिलिंद पणहो
Question. 10 - आधुनिक मानव के हाल का पूर्वज है?
(A) जावा मनुष्य
(B) को मेग्नन मनुष्य
(C) नियंद्रल मनुष्य
(D) पेकिंग मनुष्य
      
Answer : को मेग्नन मनुष्य