Sangam Kal Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - पुहर /कावेरीपट्टनम की स्थापना किसने की?
(A) कारिकाल
(B) शेंगुत्त्वन
(C) नेदुजेलियन
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कारिकाल
Question. 2 - पुहर /कावेरीपट्टनम की स्थापना किसने की?
(A) कारिकाल
(B) शेंगुत्त्वन
(C) नेदुजेलियन
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कारिकाल
Question. 3 - मुजरिम किस राज्य का प्रमुख बंदरगाह था?
(A) चेर
(B) चोल
(C) पांड्य
(D) कदम्ब
      
Answer : चेर
Question. 4 - किसके सम्बन्ध में यह कहावत है जितनी जमीन में एक हाथी लेट सकता है उतनी जमीन सात आदमियों का पेट भर सकता है?
(A) कावेरी डेल्टा
(B) तुंगभद्रा के तटवर्ती भाग
(C) रायचूर दोआब
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कावेरी डेल्टा
Question. 5 - किसके सम्बन्ध में यह कहावत है जितनी जमीन में एक हाथी लेट सकता है उतनी जमीन सात आदमियों का पेट भर सकता है?
(A) कावेरी डेल्टा
(B) तुंगभद्रा के तटवर्ती भाग
(C) रायचूर दोआब
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कावेरी डेल्टा
Question. 6 - किसके सम्बन्ध में यह कहावत है जितनी जमीन में एक हाथी लेट सकता है उतनी जमीन सात आदमियों का पेट भर सकता है?
(A) कावेरी डेल्टा
(B) तुंगभद्रा के तटवर्ती भाग
(C) रायचूर दोआब
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कावेरी डेल्टा
Question. 7 - पिल्लनी के ग्रन्थ एवं अज्ञातनामा लेखक के ग्रन्थ पेरिप्लस के अनुसार मोती के शीप पाण्ड्य देश के किस भाग से निकलते थे?
(A) मदुरई
(B) कपाटपुरम
(C) कोल्चे
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कोल्चे
Question. 8 - गाय या अन्य वस्तुओ के लिए लड़ते लड़ते मरनेवाले वीरो के समान में खड़े किये जाने वाले वीरो को कहा जाता है?
(A) वीरकल
(B) को
(C) उलगु
(D) कडमई
      
Answer : वीरकल
Question. 9 - प्राचीनतम तमिल देवता मुरुज्ञान किस वैदिक देवता के दर्शय है?
(A) ब्रह्मा
(B) विष्णु
(C) महेश
(D) कार्तिकेय
      
Answer : कार्तिकेय
Question. 10 - संगम कालीन साहित्य में कोन को एवं मन्न्नन किसके लिए प्रयुक्त होते थे?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राजस्व मंत्री
(C) सेनाधीकारी
(D) राजा
      
Answer : राजा